जनपद अध्यक्ष संगीता यशपाल रघुवंशी ने वर-बधू को दिया आशीर्वाद
अतुल्य भारत चेतना
पूरन सिंह रघुवंशी
नटेरन/विदिशा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत रविवार 25 फरवरी को संयुक्त रूप से जिले के सभी जनपदो व निकायो का संयुक्त योजना के तहत सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।इसी के अंतर्गत जनपद पंचायत नटेरन के अंतर्गत 30 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। मुख्यमंत्री कन्यादान व निकाह योजना के तहत विवाह सम्मेलन आयोजित हुए। मुख्यमंत्री कन्यादान तथा निकाह योजना के तहत आयोजित वैवाहिक समारोह में जोड़े 30 विवाह बंधन में बंधे। जिसमे 20 विवाह और 10 निकाह हुए।

एक ही मण्डप में विवाह और निकाह की रस्में अदा की गई नटेरन के ग्राम जमन्याई में हनुमान पहाड़ी खता खेड़ी परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमति संगीता यशपाल रघुवंशी रही जिला पंचायत सदस्य लाखन कुशवाहा,जनपद उपाध्यक्ष नीलेश धाकड़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजय प्रताप सिंह पटेल , मुख्यकार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र सिंह धाकरे सरपंच संतोष धाकड़,राजेश अष्टपुत्रे रामेश्वर शर्मा मौजूद रहे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा नव वरवधुओं को शुभ अशीर्वाद प्रदाय किया। पंडित जी ने वैदिक विधि से मंत्रोच्चार के साथ विवाह कराया। मौलवी जी ने निकाह की रस्में अदा कराई।
मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत हरेक वधु को 49-49 हजार रुपए का चेक बैंक एकाउंट पेय चेक अतिथियों के द्वारा प्रदाय किया गया। जनपद अध्यक्ष प्र एवम सांसद प्रतिनिधि यशपाल रघुवंशी ,
कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से लाखों गरीब परिवारों बेटियों को अपने बेटी के विवाह की चिंता नहीं करनी है। बेटियों का विवाह सरकार धूमधाम से करा रही है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार गरीबों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
subscribe our YouTube channel