Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

By News Desk Feb 24, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता

बहराइच। संस्कृति-पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में लार्ड बुद्धा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, साकेत नगर, रूपईडीहा में आयोजित 02 दिवसीय भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव का मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, नगर पंचायत रुपईडीहा के चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, एसएसबी 42वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन, लार्ड बुद्धा पीजी कालेज के निदेशक डॉ. हरीश चन्द्र सहित अन्य अधिकारियों के साथ सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सहायक निदेशक डॉ. राजेश अहिरवार ने भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नेपाल से सटे हुए भारत के 08 जनपदों में 09 से 29 फरवरी 2024 तक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. अहिरवार ने बताया कि अब तक 06 जनपदों में कार्यक्रम सम्पन्न हो गये हैं। जबकि 29 फरवरी को पीलीभीत में आयोजित कार्यक्रम में इस अभियान का समापन होगा।

डॉ. अहिरवार ने बताया कि महोत्सव अन्तर्गत ’रघुबीरा’ नृत्य नाटिका, भारत-नेपाली फ्यूज़न बैण्ड शो, भारतीय लोक नृत्य, डान्स ऑफ यू.पी. फ्यूजन लोक नृत्य शो, व्यंजन एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी, हिन्दी, भोजपुरी, मैथिली एवं नेपाली गायको की प्रस्तुति, भारत-नेपाल परिधान प्रदर्शन शो, तराई सीमा जनपदों में सांस्कृतिक यात्रा भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव के मुख्य आर्कषण होंगे। इसके अलावा नेपाली डांडिया/बांसुरी/घाटू/मारूनी आदि नृत्यों व अन्य विधाओं में दोनों देशों के कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव को सांसद श्री गोंड, विधायक नानपारा व बलहा तथा अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से जहां एक ओर दोनों देशों के स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा वहीं दूसरी ओर दोनों देशों के बीच पुरातन काल से चली आ रही दोस्ती और मज़बूत होगी।

महाविद्यालय के निदेशक डॉ. चन्द्र ने आयोजन का अवसर प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन का आभार ज्ञापित करते हुए उपस्थित अतिथियों, अधिकारियों व आमजन का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संभ्रांत व गणमान्यजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद रहे।
समारोह के शुभारम्भ अवसर पर घनश्याम मिश्रा लोक गायन, आराधना गौतम सीता स्वयंबर व कटपुतली, नारायण श्रीवास्तव, गायन, बावरे बैण्ड जसबीर सिंह एण्ड टीम, गायन, प्रणव सिंह वाराणसी, समीक्षा चौधरी गायन, नेपाल, बलवीर सिंह पीलीभीत, नृत्य नाटिका, नेपाली नृत्य सोरठी नेपाल काठमाण्डू द्वारा प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन विजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर सर्वेश जी प्रचारक एवं संस्कृति विभाग की टीम, क्षेत्रीय गणमान्य एवं संभ्रान्तजन बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text