शैलेन्द्र शर्मा ने गिनाई कर्मचारी हितों की उपलब्धियां
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। कान्हा की नगरी में आधुनिक के नाम से विश्वविख्यात इंडियन ऑयल की मथुरा रिफाइनरी में कर्मचारी संघ का वार्षिक चुनाव 23 फरवरी को होगा। वार्षिक चुनाव में इस बार शर्मा एंड ग्रुप ने चुनावी बिगुल बजा दिया है, तो वहीं अन्य संगठन से नामांकन करने वाले प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं। इंडियन ऑयल मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रहे मुकेश शर्मा अपने सरल व सहज व्यवहार के चलते पिछले एक वर्ष से मथुरा रिफाइनरी कर्मचारियों के बीच में रहकर उनके हित में किए गए कार्यों की उपलब्धियां गिना रहे हैं। सीटू संगठन, कामगार अधिकार रक्षा मंच और इरमिया के संयुक्त गठबंधन के उम्मीदवारों में इस बार मुकेश शर्मा ने अपना नामांकन आईओएमआर कर्मचारी संघ में महामंत्री के पद पर किया है और सभापति के पद पर शैलेन्द्र शर्मा ने नामांकन किया है।

उपसभापति के पद पर देवेन्द्र चौधरी एवं संयुक्त मंत्री (औ.वि.) के पद पर हरीश कुमार पहल, संयुक्त मंत्री (जनकल्याण) के पद पर फतेह सिंह, कोषाध्यक्ष के पद पर दीपेन्द्र राठौड़ सहित कार्यकारिणी सदस्य के लिए अवनीश मिश्रा, चौधरी देवेन्द्र सिंह, राजेश कुमार दीक्षित, प्रशांत कुमार जायसवाल एवं विवेक कटियार इस बार सीटू संगठन, कामगार अधिकार रक्षा मंच एवं इरमिया के संयुक्त गठबंधन प्रत्याशी के रूप में इंडियन ऑयल मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ के चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं मथुरा रिफाइनरी कर्माचरी संघ की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहे शैलेंद्र शर्मा ने जनसंपर्क के दौरान कर्मचारियों के हित में किए गए सराहनीय कार्यो की उपलब्धियां गिनाई एवं उन्हें पूर्ण विश्वास दिलाया कि इस बार भी उनका पूरा ग्रुप कर्मचारियों के हितों में कार्यरत रहेगा।
subscribe our YouTube channel