अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत आज सुबह बैराज घूमने गए ग्रामीणों को चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज के गेट संख्या 1 पर एक डॉल्फिन मृत अवस्था मे पानी मे उतराती हुई दिखाई दी।

लोगो ने सूचना वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार को दी, मौके पर पहुंचे वनरेन्ज अधिकारी अनूप कुमार, वन दारोगा मयंक पांडेय, वन रक्षक अब्दुल सलाम ने गोताखोरों की मदद से नाव की सहायता से रेस्क्यु कर डॉल्फिन का शव बाहर निकाला। रेन्जर अनूप कुमार ने बताया कि दो डॉक्टरों के पैनल ने डॉल्फिन का पोस्टमार्टम किए है। विसरा सुरक्षित कर लिया गया उसे आईवीआरआई बरेली भेजा जाएगा।
subscribe our YouTube channel