अतुल्य भारत चेतना
तरुन कुमार
बरेली। शहर में पुराने बस अड्डे के बाहर जाम लगना रोजाना की बात हो गई है। परिवहन निगम के अफसरों का मानना है कि अगर बस अड्डे के बाहर से अतिक्रमण हटवा दिए जाएं तो काफी राहत मिल सकती है। बरेली डिपो के एआरएम ने अतिक्रमण हटवाने के लिए लेकर नगर आयुक्त का पत्र लिखा है।
पुराने बस अड्डे से रोजाना करीब 400 बसों का आवागमन होता है। यहां से बदायूं, मथुरा, अलीगढ़, मुरादाबाद व दिल्ली के लिए बसें जाती हैं। बस अड्डे के बाहर इलेक्टि्रक सामान का बाजार होने के कारण खासी भीड़ रहती है। दिन में रोजाना यहां जाम लगता है। मार्च माह में होली पर बस अड्डे पर भीड़ और बढ़ेगी। ऐसे में न सिर्फ यात्रियों, बल्कि चालक-परिचालकों को भी बसें निकालने में दिक्कत होगी।

इसी को देखते हुए बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर बस अड्डे के बाहर से ठेले, फड़ वालों को हटवाने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के कारण चालकों को बसें मोड़ने में दिक्कत होती है। कई बार चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा।
बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि पुराने बस अड्डे के बाहर से अतिक्रमण हटवाने के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। हाल यह हो गया कि सिकलापुर चौराहे से बस अड्डे तक आने में रात में दो से तीन मिनट लगते है, जबकि दिन में बसों को 20-25 मिनट लग रहे हैं।
subscribe our YouTube channel