Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

रिटायर्ड डॉक्टर के घर हुई चोरी की जांच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम

By News Desk Feb 22, 2024
Spread the love

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उडैयाडीह बाजार में रिटायर्ड डॉक्टर के घर लाखों की चोरी की जांच करने प्रतापगढ़ से पहुंची फॉरेंसिक टीम

व्यवसायी व ग्रामीणों में भय का माहौल रात रात जग कर रहे घर दुकानों की रखवाली

अतुल्य भारत चेतना
पीयूष सिंह

प्रतापगढ़।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उडैयाडीह बाजार निवासी डॉक्टर लक्ष्मीकांत मिश्रा एक माह से प्रयागराज में कल्पवास करने के लिए गए हैं ।चार दिन पहले उनके छोटे पुत्र शैलेश मिश्रा उनकी पत्नी रिचा मिश्रा दो पुत्री व एक पुत्र के साथ यह लोग भी घर का तालाब बंद करके प्रयागराज चले गए थे आज सुबह करीब 10:00 बजे शैलेश मिश्रा अपने घर पर आए घर के शटर का ताला खोलने लगे ताला न खुलने पर देखा कि ताला बदल गया है उनका ताला वही बगल में फेंका हुआ था किसी तरह से वह ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे तो देखा घर में रखा अलमारी ,बक्सा ,बेड ,बर्तन सभी तोड़े हुए थे

कागजात बिखरा हुआ था यह सब देख हल्ला गुहार करने पर वहां सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंच गए शैलेश मिश्रा ने बताया कि मेरे मेरी माता व पत्नी बड़ी भाभी,पिता, का सोना चांदी मंगलसूत्र सोने का हार और कई बेस कीमती सोना चांदी बर्तन सहित कुल मिलाकर 10 लाख रुपए की चोरी हुई है सूचना इसके पूर्व में करीब 15 दिन पहले चौराहे की बबलू हवाई, सुरेश तिवारी की दुकान का ताला तोड़कर कर सामान उठा ले गए मन्नीलाल जयसवाल किराने की दुकान का ताला तोड़कर सब समान चोर उठा ले गए इसी क्रम में देव कुमार यादव की पान की गुमटी का ताला तोड़कर चोर समान उठा ले गए ग्रामीणों ने बताया यहां रात में एक भी पुलिस गस्त नहीं करती इतनी चोरी होने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक एक भी मामले का खुलासा

नहीं कर पाई पट्टी पुलिस इतनी बड़ी चोरी होने से ग्रामीणों में भय का माहौल व्यवसायी रात में जग कर कर रहे अपने दुकान की रखवाली इसी क्रम में आज सुबह करीब 10:00 बजे प्रतापगढ़ की फॉरेंसिक टीम के साथ पट्टी कोतवाल अर्जुन सिंह पहुंचे एक-एक चीजों की बारीकी से जांच की गई फॉरेंसिक से टीम द्वारा घर का टूटा हुआ ताला चोरों द्वारा इस्तेमाल प्लास आभूषण के डिब्बे कई चीज सिंपल के रूप में ले गए आसपास लगे कैमरों को पुलिस खंगाल रही है।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text