राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, कलेक्ट्रेट परिसर में ले गए ट्रैक्टर ट्राली
अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी
बहराइच। भारतीय किसान यूनियन की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को किसानों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली मार्च निकाला। सभी एमएसपी लागू करने की मांग को लेकर ट्रैक्टर और ट्राली लेकर डीएम कार्यालय के सामने पहुंच गए। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी राम कुमार वर्मा प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे थे। प्रदर्शन को प्रभारी बनाए जाने के उद्देश्य से सभी गांवों से दर्जन भर ट्रैक्टर ट्रॉली कैलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां सभी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित ज्ञापन डीएम मोनिका रानी को सौंपा।
ज्ञापन में में एमएसपी लागू करने, किसान आयोग का गठन करने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर फसल मूल्य तय करने,भूमि अधिग्रहण विधेयक 2013 लागू करने, लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा देने समेत सात सूत्रीय मांग पत्र शामिल रहे। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ज्योति चौरसिया, कोतवाली नगर और देहात पुलिस के साथ काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel