अतुल्य भारत चेतना
अमित त्रिपाठी
बहराइच। विकास भवन के सभागार में आहूत किसान दिवस के अवसर पर किसान परिषद की ओर से विष मुक्त खेती नशामुक्त गाँव अभियान से जन-जन को जोड़ने का आवाहन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी व संचालन उप कृषि निदेशक टी०पी०शाही ने किया,कृषि विभाग की ओर से बुधवार को विकास भवन के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें महामहिम राज्यपाल की ओर से जनपद के पांच उत्कृष्ट अनाज उत्पादकों को पुरस्कृत किये जाने के बाद कृषि विभाग की ओर से भी उन्हें स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया,आयोजित किसान दिवस में किसानों को संबोधित करते हुए किसान परिषद प्रदेश संयोजक संजीव श्रीवास्तव ने विष मुक्त खेती नशामुक्त गाँव विषयक पर चर्चा करते हुए कहा की खेती किसानी में अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों के उपयोग तथा बहुतायत में रासायनिक कीटनाशक दवाओं के प्रयोग से अनाज व सब्जियां विषैली होती जा रही हैं विष के प्रभाव में मानव जीवन पर संकट गहराता जा रहा है हम असाध्य बीमारियों से ग्रसित हो रहें हैं तथा नशा हमारे जन जीवन को भी प्रभावित कर रहा है इसपर नियंत्रण न लगाया गया तो हालात भयावह होंगे।
पर्यावरणविद संजीव श्रीवास्तव ने विष मुक्त खेती नशामुक्त गाँव अभियान से सभी किसानों से जुड़ने का आग्रह किया तथा श्री अन्न उत्पादन के लिए आवाहन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के अलावा कृषि विभाग व विकास विभाग से जुड़े हुए प्रशासनिक अधिकारी , प्रधान संगठन प्रवक्ता धीरेंद्र शर्मा , जीत बहादुर थारू व समाजसेवी समेत सैंकड़ों किसान उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel