मदरसा बडी तकिया बहराइच के निरीक्षण में मिली खामियाँ
अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने जनपद बहराइच के मदरसों के निरीक्षण के क्रम में आज मदरसा जामिया गाजिया सैयदुल उलुम, बड़ी तकिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मदरसे के अध्यापक नूरुल हक़ अनुपस्थित पाए गए।
दोपहर लगभग 12:00 बजे किये गये आकस्मिक निरीक्षण के समय अध्यापक उपस्थिति पंजिका पर ना तो अवकाश चढ़ा हुआ था और ना ही हस्ताक्षर बना हुआ था। मुंशी/मौलवी और आलिम की कक्षाओं में बच्चों की संख्या पंजीकरण छात्रों के सापेक्ष बहुत ही कम थी।
इसे भी पढ़ें : जीवन को संकटों से उबारने वाले नीम करोली बाबा (कैंची धाम) के सन्देश
आधुनिक विषयों की स्थिति का स्तर बहुत ही असंतोषजनक मिला कक्षा 10 के बच्चे अंग्रेजी में अपना तथा मदरसे का नाम भी नहीं लिख सके। इस पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने काफी नाराजगी जताई और कहा की मदरसे में अरबी, फारसी के अलावा अन्य सभी आधुनिक विषयों की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है , जिसके कारण बच्चों की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, अगर इस स्थिति में सुधार न किया गया तो सख्त कार्यवाही संपादित की जाएगी जिसके लिए मदरसा प्रशासन और अध्यापक जिम्मेदार होंगे।