अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर जमीयत उलमा जनपद बहराइच के ज़िला अध्यक्ष मौलाना क़ारी ज़ुबैर अहमद क़ासमी ने गहरा दुःख और शोक व्यक्त किया है। तथा इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। क़ारी साहब ने कहा कि इस वाकिया को मज़हबी रंग देना ग़लत है।
इसे भी पढ़ें: Loan DSA के रूप में करें कॅरियर की शुरुआत, कमाएं ₹1 लाख तक प्रतिमाह
हाफ़िज़ मो० सईद, अख़्तर नूरी प्रदेश सचिव जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश ने कहा कि 26 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या एक अमानवीय कृत्य है। जिसे किसी धर्म से नहीं जोड़ा जा सकता। जो लोग इसे इस्लाम से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वह इस्लाम की सच्ची शिक्षाओं से अनभिज्ञ हैं।
इसे भी पढ़ें : जीवन को संकटों से उबारने वाले नीम करोली बाबा (कैंची धाम) के सन्देश
इस्लाम में, किसी निर्दोष व्यक्ति की अकारण हत्या को समस्त मानवता की हत्या बताया गया है। मौलाना मोहम्मद इनायतुल्लाह क़ासमी ज़िला महासचिव जमीयत उलमा जनपद बहराइच ने कहा कि जमीयत उलमा जनपद बहराइच प्रभावित परिवारों के दुःख में बराबर की भागीदार है, और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती है। इस अवसर पर जमीयत उलमा जनपद बहराइच सभी नागरिकों से हर स्थिति में शांति, भाईचारा और सहिष्णुता बनाए रखने की अपील करती है।
इसे भी पढ़ें : सिबिल स्कोर डाउन होने पर भी 25 से 50 हजार रुपए का लोन तुरंत कैसे प्राप्त करें?
ऐसी घटनाओं का उद्देश्य केवल भय, घृणा और सांप्रदायिकता को बढ़ावा देना होता है, जिसे रोकने के लिए हमें एकजुट होना होगा।