अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद कश्यप
रतनपुर। भाजपा की स्थापना दिवस 6 अप्रैल से शुरू हुई सुशासन तिहार अंतर्गत पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने गांव चलो घर घर चलो अभियान चला रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही विभिन्न शासकीय विभागों को जनता से संपर्क कर समस्याओं को जानने एवं उनका तत्काल निराकरण करने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें: सिबिल स्कोर डाउन होने पर भी 25 से 50 हजार रुपए का लोन तुरंत कैसे प्राप्त करें?
इसे भी पढ़ें: Loan DSA के रूप में करें कॅरियर की शुरुआत, कमाएं ₹1 लाख तक प्रतिमाह

इसी कड़ी में 21 अप्रैल को ऐतिहासिक नगरी रतनपुर के करैहापारा अंतर्गत गणेश बाड़ा बेदपारा में रतनपुर पुलिस ने जन चौपाल लगाया जिसमें वार्ड क्रमांक 12 एवं 13 के नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस दौरान थाना प्रभारी नरेश चौहान ने मोबाइल फ्राड के बारे में लोगों को अवगत कराया एवं इससे बचने की सलाह दी।
इसे भी पढ़ें: Consumer durable loan आसानी से कैसे प्राप्त करें? इससे जुड़ी खास जानकारी!
फ्राड में फंसने की स्थिति में तत्काल 130 नंबर पर काल करने कहा। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न सामाजिक बुराईयों से दूर रहने एवं मर्यादित जीवन जीने की सलाह दी। इस मौके पर वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद ने भी अपनी बात रखी और वार्ड की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। पुलिस विभाग से संबंधित समस्या के हिसाब से कुछ लोगों ने मोहल्ले में बिक रहे अवैध शराब के बारे थाना प्रभारी को अवगत कराया और इससे मोहल्ले को निजात दिलाने का निवेदन किया।
इसे भी पढ़ें: Mutual Fund क्या है? म्युचुअल फंड में निवेश और लाभ की विस्तृत जनकारी!