अतुल्य भारत चेतना
रईस
रुपईडीहा/बहराइच। पुलिस अधीक्षक बहराइच राम रायन सिंह द्वारा मंगलवार को थाना रूपईडीहा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की व्यवस्थाओं, अभिलेखों के संधारण एवं अपराध नियंत्रण से जुड़े विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय के विभिन्न कक्षों, महिला हेल्पडेस्क,कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना, हवालात, भोजनालय, एवं बैठक कक्ष आदि का अवलोकन किया तथा साफ-सफाई व मौजूदा सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया।
इसे भी पढ़ें: 10 लाख तक के बजट की कारें, फीचर्स, एवं कंपनी से जुड़ी अन्य प्रमुख जानकारी
इसे भी पढ़ें: भारत में नॉन एल्कोहल सॉफ्ट ड्रिंक्स का बाजार विश्लेषण और व्यवसाय के अवसर


उन्होंने थानाध्यक्ष को परिसर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं जनहितकारी बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए निष्पक्ष एवं त्वरित निस्तारण की आवश्यकता पर बल दिया। पुलिस अधीक्षक ने थाना में आने वाले आमजन के साथ शालीन व्यवहार बनाए रखने,पेयजल,बैठने एवं शौचालय की पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा को लेकर उन्होंने शस्त्र सीमा बल एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने पर जोर दिया। नेपाल सीमा पर स्थापित आठ अस्थायी चौकियों की प्रभावी निगरानी द्वारा अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के निर्देश दिए गए।
इसे भी पढ़ें: कम बजट में मिलने वाली कारें, उनके महत्वपूर्ण फीचर्स एवं कंपनी से जुड़ी जानकारी

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए नियमित समन्वय बैठकें आयोजित की जाएं, तथा एसएसबी व वन विभाग के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग एवं नाके लगाकर वन क्षेत्रों में होने वाली अवैध तस्करी पर रोक लगाई जाए। थाना स्तर पर ऑपरेशन नज़र के अंतर्गत संदिग्ध स्थानों, चौक चौराहों पर विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीओ नानपारा प्रद्युम्न सिंह एवं एसओ दद्दन सिंह मौजूद रहे।