Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

Pithaora news; देवांगन समाज का वार्षिक बैठक संपन्न हुआ

By News Desk Apr 10, 2025
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
पतित यादव

पिथौरा। तीनों राज का वार्षिक बैठक दिनांक 08/अप्रैल/25 मंगलवार को संध्या 5 बजे में रखा गया।
इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में देवांगन कुल के कुल देवी माता परमेश्वरी तैलीकचित्र पूजा, आरती के बाद भोजन प्रसादी किया गया।


द्वितीय सत्र में अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन और उद्बोधन के पश्चात सामाजिक चर्चा के पश्चात सामाजिक चुनाव किया गया, नवनिर्वाचित पदाधिकारी सेत राम जी देवांगन अध्यक्ष उपाध्यक्ष नाथु राम जी देवांगन सचिव कौशल देवांगन जी कोषाध्यक्ष पुनीत देवांगन जी
सहसचिव वीरेंद्र देवांगन का चुनाव सर्व सहमति से किया गया। निर्वाचन के पश्चात शपथ ग्रहण किया गया, इसी के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text