अतुल्य भारत चेतना
प्रतीक कुमार
डीडीयू नगर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवार में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत का मुद्दा सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने विधानसभा सत्र के दौरान उठाया ।कहाकि अस्पतालों में दवा व इलाज के अभाव में गरीब दम तोड़ रहे हैं। सरकार में बैठे लोगों को दिखाई तक नहीं दे रहा है।
अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव निवासी रोचक पाल की पत्नी आरती पाल 21 वर्ष की एक फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवार मे चिकित्सकों की लापरवाही व दवा के अभाव में मौत हो गई।

जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर देर रात तक बवाल किया था। बावजूद इसके प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।इस मुद्दा को विधायक प्रभु नारायण यादव द्वारा विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाया। जिससे पीड़ित परिवार को उम्मीद जगी है। इन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान कहाकि चंदौली जनपद के मुगलसराय से चंद किलोमीटर दूर यह अस्पताल है। जहां दुर्व्यवस्थाओं का आलम यह है कि इलाज व दवा के अभाव में गरीब परिवार जान गवा रहे हैं।जिनकी जांच तक नहीं की जा रही है। ऐसी हालत अस्पतालों कि भाजपा शासन काल में बनी हुई है।
subscribe our YouTube channel