Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

UP NEWS; मेडिकल कालेज सभागार में आयोजित हुआ सम्मान समारोह, ग्राम मुखिया हुए सम्मानित

By News Desk Mar 29, 2025
Spread the love

टीबी मुक्त हुईं जनपद की 87 ग्राम पंचायतें

अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी

बहराइच। प्रधानमंत्री ‘टीबी मुक्त भारत’ अभियान के तहत बहराइच जिले ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। स्वास्थ्य विभाग के सतत प्रयासों, ग्रामीणों की जागरूकता और ग्राम प्रधानों के सहयोग से वर्ष 2025 में जिले की 87 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया, इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में महाराजा सुहेलदेव स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बलार्क चिकित्सालय के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि एमएलसी पदमसेन चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय, सदर विधायक प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, जिलाधिकारी मोनिका रानी और मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा0 संजय खत्री ने इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने किया।


सम्मान समारोह में हुजूरपुर ब्लॉक के कारीडीहा गांव की प्रधान अनीता देवी को दूसरी बार अपने गांव को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग के लिए गांधी की रजत प्रतिमा देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। शेष ग्राम प्रधानों को कांस्य प्रतिमा से सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय शर्मा ने बताया कि यदि कोई ग्राम पंचायत दूसरी बार टीबी मुक्त घोषित होती है, तो संबंधित ग्राम प्रधान को गांधी की सिल्वर प्रतिमा से व तीसरी बार टीबी मुक्त घोषित होने पर गोल्ड प्लेटेड गांधी प्रतिमा से सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 5 मरीजों और डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने 5 मरीजों को गोद लिया। इन मरीजों को पोषण किट प्रदान की गई, जिससे उनकी बेहतर देखभाल सुनिश्चित की जा सके। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एमएल वर्मा ने बताया कि जिले में 31 दिसंबर 2024 से 100 दिवसीय विशेष टीबी रोगी खोजो अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 6,69,038 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 82,570 व्यक्तियों के बलगम और एक्स-रे की जांच की गई। इसमें 2,693 लोग टीबी पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा, 2,322 निक्षय मित्र टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण किट प्रदान कर रहे हैं और उनकी स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में बहराइच हमेशा प्रदेश के शीर्ष 20 जिलों में शामिल रहा है। उन्होंने बताया कि पोषण किट वितरण में बहराइच जिले को 10वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि टीबी मरीजों को गोद लेने में बहराइच ने प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होनें कहा कि आकांक्षी ब्लॉक में उल्लेखनीय प्रदर्शन हुआ है। इस वर्ष टीबी मुक्त घोषित 87 ग्राम पंचायतों में से 19 ग्राम पंचायतें हुजूरपुर ब्लॉक से,13 ग्राम पंचायतें फ़ खरपुर ब्लॉक से, 10-10 ग्राम पंचायतें कैसरगंज और पयागपुर ब्लॉक से शेष अन्य ब्लाकों से टीबी मुक्त हुईं। इसमें सीएचसी अधीक्षक और आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के सीएचओ की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम के आयोजन में डीपीसी रवि शर्मा सहित एसटीएस व एसटीएलएस का विशेष सहयोग रहा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text