अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी
छिंदवाड़ा। छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय स्तिथ गुलाबरा स्तिथ प्राचीन चमत्कारिक सिद्ध शक्ति पीठ देवी कल्याणी मंदिर, गली नंबर 11, गुलाबरा, छिन्दवाड़ा (मध्यप्रदेश) मे रविवार दिनांक 9 मार्च 2025 को देवी कल्याणी सिद्ध शक्ति पीठ के संस्थापक,परम देवी भक्त महा व्यक्तित्व तिलकधारी भक्त आचार्य स्वर्गीय चंदनलाल वाल्मीकि बाबूजी की प्रतिमा अनावरण समारोह भव्यतापूर्वक संपन्न हुआ, देवी कल्याणी के भक्तो ने मंदिर संस्थापक, देवी भक्त स्वर्गीय चंदनलाल जी को पुण्य स्मरण किया,





महाव्यक्तितत्व के धनी मृदुभाषी, उदार हृदय, आचार्य, धर्माचार्य, ज्योतिषाचार्य, लेखक, साहित्यकार, पत्रकार, संपादक, चिंतक, कानूनविद, समाजसेवी, वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ स्तंभ, तिलकधार, देवी कल्याणी परम भक्त स्वर्गीय चंदनलाल महरोलियां वाल्मीकि बाबूजी की प्रतिमा का अनावरण मुख्यातिथि रमेश बाबा पोफली वरिष्ठ समाजसेवी , विशिष्ट अतिथि नरेंद्र साहू जी द्वारा अनेक गणमान्य नागरिकों की गरीमामई उपस्तिथि में किया, इस अवसर पर देवी कल्याणी सेवा समिति के सद्स्य गण समेत स्वर्गीय बाबूजी के पारिवारिक स्नेही स्वजन समेत नगर व आसपास के जिलों के अनेक गणमान्य नागरिक गण की गरिमापूर्ण उपस्तिथि रही जिनमे सर्व प्रमुख रूप से सरयू बाई, सरिता, मीना, उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप वाल्मीकि, शासकीय सेवक विनोद वाल्मीकि, समाजसेवी प्रकाश मेहरोलिया, शासकीय सेवक अनिल महरोलिया, बसंत साखरे, प्रदीप गुर्जर, देवेंद्र खरे भोपाल, अधिवक्ता मनीष गवने माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर, अशोक कपाले, तेजा, प्राचार्य हरिप्रसाद धारकर, प्राचार्य डॉ शर्मा, इंजीनियर पी जी दंडवते, प्राचार्य किशोर मंगरुलकर, वर्ल्ड वाइड जिम संचालक रविकांत अहरवार, रामरंजन, जगदीश बाबा, अमित गुप्ता,गगन गुप्ता, विकास बोहत, पंकज पारोचे जबलपुर, कमलाप्रसाद मेहरोलिया, काशीनाथ मेहरोलिया, विक्रांत मेहरोलिय, जसपाल महरोलिया, राजेश कांगड़े सिवनी, पी आर ओ अनिल जैन, मनीष पतिंगे, मुन्ना पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक उमेश गोल्हानी, कांट्रेक्टर मुकेश जैन, पार्षद सुश्री मंजू बेस, पार्षद संदीप चौहान,भूतपूर्व पार्षद दिनेश मालवी, बंटी अवलेश सक्सेना, सुधीर दुबे, बंटू ठाकुर, वहीद अंसारी, सोनी जी, झरे जी , राउत जी, संजय राउत, लता कंडारे, दलजीत सनकत नागपुर, जगदीश झंझोट, कविता दंडवते, संजय शर्मा, ओम प्रकाश सोनवंशी, डॉ सर्वोत्तम सिंह ठाकुर, अधिवक्ता सुनील सिंह ठाकुर जी समेत अनेक गणमान्य उपस्थित समुदाय इस भव्य ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बना,
इस अवसर पर भक्त आचार्य स्वर्गीय तिलकधारी चंदनलाल मेहरोलिया वाल्मीकि बाबूजी की भव्य प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन उनके सुपुत्र प्रदीप वाल्मीकि उप पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा किया गया,मुख्यातिथि रमेश बाबा पोफली जी द्वारा देवी मां कल्याणी के प्रांगण में फल भेंटकर प्रतिमा अनावरण किया, प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, देवी भक्त स्तुति गान किया गया साथ ही देवी कल्याणी माता के जयकार के साथ देवी कल्याणी जगदम्बा कीआरती की गई,आरती प्रसाद वितरण उपरांत मुख्यातिथि समेत उपस्थित गणमान्य जन ने स्वर्गीय बाबूजी की स्मृति में अपने सुविचार अभिव्यक्त किए , साथी ही मंदिर प्रांगण में ही स्वर्गीय बाबूजी की स्मृति संग्रहालय का भी उद्घाटन किया गया, इस सुअवसर पर महा प्रसाद भंडारा का भी आयोजन किया गया।