Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

गुरुग्राम में वर्क फाॅम होम की एडवाइजरी जारी, स्कूलों के लिए भी नए निर्देश लागू

By News Desk Dec 20, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
नरेंद्र चौहान

गुरुग्राम। गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण के चलते स्कूलों में लगाई जाने वाली क्लासों के लिए शिक्षा विभाग ने नए आदेश जारी कर दिए हैं तो वहीं गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सभी प्राइवेट कंपनियों को वर्क फाॅम होम करने की एडवाइजरी जारी की है । गुरुग्राम और दिल्ली एनीसआर में प्रदूषण एक बार फिर से खतरनाक स्तर पर जा पहुंचा है जिसकी वजह से पूरे दिल्ली एनसीआर में GRAP 4 लागू कर दिया गया है । जिसके मद्देनजर ये आदेश जारी किए गए हैं एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण के बढ़ते स्तर व सीएक्यूएम द्वारा लागू ग्रैप के चौथे चरण के दृष्टिगत उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक ने गुरूग्राम के सभी उच्च शिक्षण (Secondary Schools) संस्थानों में 21 दिसंबर तक हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं । निदेशक द्वारा जारी आदेशों में जिला के सभी राज्य और निजी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार, सरकारी कॉलेजों, सरकारी सहायता प्राप्त व स्व-वित्तपोषित कॉलेजों के प्रिंसिपल को निर्देश दिए गए हैं कि वे आदेशों के अनुपालन में, सभी कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित करवाएं। जारी आदेशों में कहा गया है कि जिला में जहां भी ऑनलाइन मोड संभव हो, वहां भौतिक रूप में और साथ ही ऑनलाइन मोड में भी कक्षाएं संचालित की जाएंगी । ऑनलाइन शिक्षा मोड का उपयोग करने का विकल्प, जहां भी उपलब्ध हो, छात्रों और उनके अभिभावकों के अनुसार होगा ।

9वीं और 11वीं तक आगामी आदेशों तक हाइब्रिड मोड में संचालित की जाएं कक्षाएं
हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक ने भी इस संबंध में जिला के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के प्रमुखों को आदेश दिए हैं कि वे आगामी आदेशों तक कक्षा 9वीं और 11वीं तक के बच्चों के लिए स्कूलों में हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करें, यानी भौतिक और ऑनलाइन दोनों मोड में (जहां भी ऑनलाइन मोड संभव हो)।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text