Breaking
Wed. Jul 23rd, 2025

गाजीपुर में राममय हुआ वातावरण; दीपावली की तरह हुई सजावट

By News Desk Jan 23, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
बबलू सिंह यादव

अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य गाजीपुर जिले में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पूरे जिले में शहर, गांव, घर, दुकान, प्रतिष्ठान, मंदिर एवं पूजाघरों को दीपावली की तरह सजाया गया। बाजारों को सुंदर लाइटों और ध्वजा से सजाया गया । प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लोगों ने सीधा प्रसारण देखा। लोगों ने पूजा-अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया।

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से एक दिन पूर्व ही कई पूरा जिला भगवा रंग से रंग गया था। चारों ओर राम नाम की गूंज ही सुनाई दे रही थी। राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर कहीं भोग तो कहीं शोभायात्रा निकालकर उत्सव मनाया गया। बाजार में व्यापारिक संगठनों द्वारा दुकानों के बाहर श्रीराम की ध्वजा लगाई गई। इसके साथ ही दीपावली की तरह बाजारों में एलईडी लाइटें लगाई गई । वहीं शहर के मंदिरों में अभियान चलाकर वहां सफाई की गई। मंदिरों को लाइटें व फूलों से सजाया गया।

जगह जगह पर सुबह से ही ध्वजा यात्रा निकाली गई। पूरे जिले में दिपोत्सव मनाया गया। वहीं, विभिन्न जगहों पर में भंडारे का की आयोजन हुआ।
श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव के लिए चौक-चौराहों पर ध्वज के अलावा लाउडस्पीकर भी लगाए गए । लाउडस्पीकर में श्रीराम के भजन चलाए जा रहे थे। पूरा वातावरण राममय हो गया था। इसी क्रम में गाजीपुर जिले के ग्राम ऊंचौरी थाना खानपुर तहसील सैदपुर अन्तर्गत स्थित प्राचीन मंदिर को बड़े ही धूमधाम से सजाया गया। और लोगों में प्रसाद वितरण कर श्री राम उत्सव का बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ आनंद लिया गया।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text