अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
नटेरन/विदिशा। नया गोला तिराहा के पास शराब के ठेका पर शराबी 70 का पऊआ 80 में खरीदते हैं एवं रोड पर जाकर आतंक मचाते हैं व्यवसायी एवं दुकानदारों से रोज झगड़ा करना एवं राहागीरो से अभद्रता करना आम बात हो चुकी है। जिसमें दुकानदारों द्वारा कहा गया है कि नटेरन थाना से 100 नंबर रात में ड्यूटी देती है दिन में भी ड्यूटी होना चाहिए अथवा पुलिस चौकी बनना चाहिए और शराबियों पर अंकुश लगना जरूरी है क्योंकि नशे की हालत में बीच रोड पर सोना रोना चिल्लाना आदि आम लोगों को समस्या बनती है और एक्सीडेंट का भय बना रहता है कभी दुर्घटना के शिकार भी हो सकते हैं ऐसी स्थिति में पुलिस को अपना कंट्रोल शराबियों के ऊपर करना जरूरी है। मोटरसाइकिल सवार ने मोटरसाइकिल रोककर चाय की दुकान गुड्डा महाराज के सामने खड़ी करी ही थी कि शराबी मोटरसाइकिल के पास जाकर महिला एवं पुरुष दोनों से अभद्रता करने लगा वह यात्री बिना चाय पानी पिए ही वहां से आगे बढ़ गए और चलते-चलते कहते गए यहां का माहौल तो बहुत गंदा है।