अतुल्य भारत चेतना
सवाददाता
डीडीयू नगर।फ्रंट अगेंस्ट न्यू पेंशन स्कीम इन रेलवे और नेशनल मुवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनरतले वाराणसी में 21 जनवरी को जनसंवाद रैली का आयोजन किया गयया है।जिसमें डीडीयू मंडल से बडी संख्या में रेलकर्मी शामिल होंगे। इसके लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाई यूनियन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को स्थानीय रेल के कर्मनाशा, सैयदराजा और भभुआ में विभिन्न कार्यालयों में पहुंच कर रेलकर्मियों से रैली में शामिल होने का आह्वान किया गया।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाईज यूनियन के जोनल अध्यक्ष और फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के संयुक्त सचिव संतोष पासवान ने कहा कि फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के बैनर तले 21 जनवरी को होने वाले पेंशन जन संवाद महारैली में लाखों रेलवे कर्मचारियों व रेलवे के विभिन्न केटेगरी संगठन और इंडियन रेलवे इंप्लाईज फेडरेशन से संबद्ध विभिन्न यूनियन भाग ले रही है। कहा कि हम सभी को यहां पहुंच कर पुरानी पेंशन के लिए आवाज बुलंद करना चाहिए। कहा कि केंद्र सरकार अब पुरानी पेंशन की मांग को दबा नहीं सकती है। रेलकर्मी अब जाग चुके हैं और पुरानी पेंशन के बगैर नही मानेंगे।
subscribe our YouTube channel

