अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। पौधारोपण, शादी या यादगार पलों पर पौधा उपहार में देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश से जन-जन को जागरूक करने के क्षेत्र में कार्य कर रहे वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ अभियान चला रहे है। मदन मोहन सेमवाल ने कैम्पटी कांडीखाल सोहन लाल व उर्मिला देवी की पुत्री रजनी की महिंदी रश्म में पहुँचकर अमरूद का पौधा उपहार में भेंट किया तथा जन जन से अपील की गई।

शादी जैसे यादगार पल पर दूल्हा-दुल्हन को पौधा उपहार में भेंट कर इस दिन को खास बनाते हुए धरती पर एक पौधा अवश्य लगाए तभी जाकर हमें स्वछ आबोहवा मिलेगी। वीरेंद्र वर्मा ने कहा मेरा पेड़- मेरा दोस्त अभियान बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा हैं, जिसका संदेश आज समाज में दिखाई दे रहा हैं। विवाह कार्यक्रम वीरेंद्र वर्मा, संतराम, शांति राम, मुन्ना लाल, सुभाष, धीरेंद्र, राजू, जबर सिंह, मुकेश, सुशील, सुरेश, अनिल, सुरेंद्र, रवि, निदेश, रविन्द्र, विनोद, रोहित आदि थे।