Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड सौंसर ने रक्तदान कर मनाया हुतात्मा दिवस

By News Desk Nov 26, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी

सौंसर/छिंदवाड़ा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा रक्तदान कर हुतात्मा दिवस मनाया गया। विहिप मंत्री गणेश प्रजापति जी ने बताया कि शिविर का जिला चिकित्सालय एवम सिविल अस्पताल सौसर से सम्मानीय चिकित्सक एवम मेडिकल स्टाफ के द्वारा सफल कराया गया। संगठन के द्वारा प्रतिवर्ष हुतात्मा दिवस अर्थात किसी अच्छे कार्य के लिये अपने प्राणों की आहूती देना ऐसे वीर शिरोमणि बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने निमित् प्रतिवर्ष विहिप बजरंगदल रक्त दान कर श्रद्धांजलि समर्पित करता है।

इसी क्रम में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 29 यूनिट रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्रमशः विहिप जिला मंत्री सुभाष जी गडेकर, प्रखण्ड सहसंयोजक मनोज पाल जी,अनुराग कोसे जी, प्रणय राऊत, निखिल डोभारे, धनराज बर्डे, सुरेंद्र दर्शना, संजय जी डवरे सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर रक्त वीर का प्रमाणपत्र प्राप्त किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text