Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

28 नवम्बर को महिला महाविद्यालय में आयोजित होगा युवा उत्सव, प्रतिभागियों को मिलेगा नकद पुरस्कार

By News Desk Nov 26, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
सूरज कुमार तिवारी

बहराइच। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय विकास दल अधिकारी प्राची पंवार ने बताया कि युवा कल्याण एंव प्रान्तीय रक्षक दल/विकास दल उ.प्र. के महानिदेशक एवं मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के निर्देश पर युवा कल्याण विभाग द्वारा 28 नवम्बर 2024 को महिला महाविद्यालय में मा. प्रधानमंत्री जी के पंचप्रण आधारित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (युवा उत्सव) एवं विज्ञान मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें संस्कृति सत्र अन्तर्गत लोक नृत्य, समूह लोकगीत, एकल लोक नृत्य एवं एकल लोक गीत तथा जीशन कौशल सत्र अन्तर्गत कविता, कहानी लेखन, चित्रकारी एवं भाषण विधाओं में इच्छुक कलाकार जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष के बीच है, प्रतिभाग कर सकते हैं। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि 28 नवम्बर 2024 को महिला महाविद्यालय में आयोजित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (युवा उत्सव) के अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार विषय पर विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है। युवा उत्सव के अवसर पर कृषि, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, एक जनपद एक उत्पाद, खादी ग्रामोद्योग, चिकित्सा, पंचायती राज, खेल-कूद, बेसिक शिक्षा, नेहरू युवा केन्द्र, माध्यमिक शिक्षा, आईटीआई, राष्ट्रीय सेवा योजना, समाज कल्याण व प्रोबेशन इत्यादि विभागों द्वारा आयोजन में सहयोग प्रदान किया जायेगा तथा विभागीय स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि युवा उत्सव के उपलक्ष्य में एकल श्रेणी की पेंटिंग, कविता, मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम 03 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रू. 2500, 1500 व 1000, भाषण प्रतियोगीता में प्रथम 03 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रू. 5000, 2500 व 1500, सामूहिक श्रेणी अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा साइंस मेले में प्रथम 03 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रू. 7000, 5000 व 3000 तथा सांइस मेले के एकल श्रेणी में प्रथम 03 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रू. 3000, 2000 व 1500 का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। जबकि समूह व एकल श्रेणी के लोकगीत व एकल श्रेणी के लोकनृत्य तथा युवाकृति (हैंडी क्राफ्ट, टेक्सटाइल्स एवं एग्रो प्रोडक्ट प्रदर्शनी) में विभागीय निर्देशों के अनुरूप निर्णय लिया जायेगा।
सुश्री पंवार ने बताया कि युवा उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक तथा शैक्षणिक संस्थाओं एवं विद्यालयों से पत्राचार किया गया है। पंवार ने बताया कि युवा उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक प्रतिभागी विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय विकास दल अधिकारी बहराइच के कार्यालय से सम्पर्क 26 नवम्बर 2024 तक पंजीकरण करा सकते हैं। जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम (युवा उत्सव) एवं विज्ञान मेले के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए मो.न. 7376654480, 8218364551, 9554604798 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text