Breaking
Fri. Aug 22nd, 2025

अनियमितता पाये जाने पर श्रीकृष्णा एग्री एण्ड मशीनरी के उर्वरक प्रतिष्ठान को किया सील

By News Desk Nov 22, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता

शिवपुरी। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि 21 नवंबर को पीपीएल की रैक लगी जिसमें मार्कफेड को डीएपी 435 मै. टन एवं एनपीके 550 मै. टन इसी प्रकार निजी थोक विक्रेताओं को 150 मै. टन डीएपी एवं 200 मै. टन एनपीके, कुल डीएपी 585 और 750 एनपीके जिले को प्राप्त हुआ। जिले में खाद वितरण व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने राजस्व अधिकारियों को खाद वितरण केंद्रों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं और लगातार प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। यदि कहीं कोई कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है, तत्काल मौके पर टीम पहुँच रही है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार बदरवास के खतौरा में एसडीएम की टीम ने मौके पर पहुंचकर उर्वरक वितरण में अनियमितता पाये जाने पर श्रीकृष्णा एग्री एण्ड मशीनरी के उर्वरक प्रतिष्ठान को सील किया गया है और एसडीएम को आदेश दिये गये है कि विक्रेता द्वारा कृषकों को दिये डीएपी उर्वरक की जाँच कृषकों के पास उपलब्ध भूमि की माप के अनुसार की जाएगी।जिले में वर्तमान में 23905 मै. टन खाद उपलब्ध है। जिसमें 7369 मै. टन यूरिया, 1052 मै.टन डीएपी, 1299 मै. टन एनपीके, 13701 मै.टन एसएसपी, 484 मै. टन एमओपी उपलब्ध है। जिले में 01 अक्टूबर से अभी तक 49207 मै. टन खाद वितरण हो चुका है। जिसमें 18848 मै. टन यूरिया, 10992 मै. टन डीएपी, 12039 मै. टन एनपीके, 7103 मै. टन एसएसपी, एवं 225 मै. टन एमओपी है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text