Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

हत्या के अपराध में शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना भौंती द्वारा हत्या करने वाले आरोपीयों को महज 12 घंटे में किया गिरफ्तार

By News Desk Nov 20, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता

शिवपुरी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन और श्रीमान एसडीओपी महोदय पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में थाना भौंती पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए राजू जाटव पुत्र कल्लू जाटव निवासी सिल्लारपुर थाना करैरा की हत्या करने वाले आरोपीगण पहलवान सिंह पुत्र स्व. गंभीर सिंह जाटव उम्र 60 साल एवं गब्बर सिंह पुत्र स्व. कल्याण सिंह जाटव उम्र 25 साल निवासीगण बामौर डामरोन मजरा हमीरपुरा थाना भौती को अपराध पंजीबद्ध होने के बाद मात्र 12 घंटे में गिरफ्तार कर आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त लाठी व डण्डे बरामद किये गये।

मामला इस प्रकार है कि दिनांक 19.11.24 को फरियाद प्रमोद लोधी पुत्र पातीराम लोधी उम्र 21 साल नि. ग्राम सिरसोना थाना करैरा ने रिपोर्ट किया कि मैं अपने दोस्त राजू जाटव पुत्र कल्लू जाटव निवासी सिल्लारपुर थाना करैरा एवं राजू की मम्मी के साथ मोटरसाईकिल से राजू के मामा पहलवान जाटव के गांव बामौर डामरोन मजरा हमीरपुरा गये थे जहां पर राजू एवं उनके मामा पहलवान जाटव तथा पहलवान के लडके चंदन जाटव एवं गब्बर जाटव से राजू की मम्मी के हिस्से की जमीन के संबंध में बातचीत हो रही थी तभी बीच में राजू के मामा पहलवान जाटव कहने लगे कि अब हम तुम्हे कोई जमीन नही देगें तभी समय करीब 10 बजे रात की बात है जमीन के हिस्से को लेकर चंदन जाटव एवं गब्बर जाटव राजू को मां बहिन की बुरी बुरी गालिया देने लगे राजू ने गालिया देने को मना किया सोई पहलवान जाटव, चंदन जाटव व गब्बर जाटव तीनों ने राजू जाटव को जान से मारने के लिये लाठियों से मारा मैने राजू को बचाया तो इन्ही तीनों ने मुझे भी लाठियों से मारा जिससे मेरे दाहिनी आंख में चोट होकर खून निकल आया तथा दोनो हाथ, दोनो पैर, पीठ में जगह जगह चोटें लगी है तथा तीनों कह रहे थे इसको भी जान से खत्म कर दो एवं राजू जाटव की मारपीट मे लगी चोटों के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई है उपरोक्त विवरण से अप. क्र. 333/24 धारा धारा 103 (1), 115(2), 296, 351(3), 3(5) BNS का कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड़ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसडीओपी पिछोर को आरोपीगणों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए, श्रीमान एसडीओपी श्री प्रशान्त शर्मा के नेतृत्व में आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीमें घटित कर आरोपीगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये गये जिसमे इंचार्ज थाना प्रभारी भौती उप. रामनिवास शर्मा के नेतृत्व में आरोपीगण पहलवान सिंह पुत्र स्व. गंभीर सिंह जाटव उम्र 60 साल एवं आरोपी गब्बर सिंह पुत्र स्व. कल्याण सिंह जाटव उम्र 25 साल निवासीगण बामौर डामरोन मजरा हमीरपुरा थाना भौती को दिनांक 19.11.24 को गिरफ्तार किया जिन्हे आज दिनांक 20.11.24 को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। आरोपीगणों की गिरफ्तारी में इंचार्ज थाना प्रभारी भौती उपनिरीक्षक रामनिवास शर्मा, प्रआर, 224 राजेश शर्मा, आर.534 रामप्रसाद गुर्जर, आर. 1188 धर्मवीर रावत, आर. 98 ब्रजराजसिंह, आर.368 कमल सिंह, आर. 637 कमल गुर्जर, आर. 467 कुलदीप बाथम, आर.905 आकाश शाक्य थाना भौंती एवं आर. 109 कप्तान सिंह (18वी. वाहिनी, गनर), आर. चालक. 120 आनंद लिटोरिया एसडीओपी कार्यालय पिछोर की अहम भूमिका रही।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text