Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना देहात द्वारा 03 किलो, 200 ग्राम गांजा कीमती 64,000रू. के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

By News Desk Nov 20, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
नीरज गुप्ता

शिवपुरी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा चलाये जा रहे अभियानों के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड़, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही के दौरान दिनांक 19.11.24 को मुखबिर सूचना पर से घटना स्थल पुलिया के पास कब्रिस्तान रोड लुधावली थाना देहात जिला शिवपुरी से आरोपी हरवीर चंदेल पुत्र गनपत चंदेल उम्र 38 साल निवासी 26 नंबर कोठी के पास फतेहपुर शिवपुरी के कब्जे से अवैध रूप से रखे 03 किलो, 200 ग्राम गाजा जिसकी कीमत करीबन 64,000 रुपये होगी को जप्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध वापसी पर अपराध क्र. 449/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया।

सराहनीय भूमिका निरीक्षक रत्नेश यादव थाना प्रभारी देहात, उनि अमित चतुर्वेदी, उनि जे.बी.सिंह बैस, प्रआर.548 दीपचन्द्र, प्र.आर.201 सुनील भार्गव, प्र.आर. 281 आदेश धाकड, प्रआर. 342 मोहन सिंह चौहान, प्र. आर. 844 केशव सिंह, प्र. आर. 499 देवेन्द्र सेन, आर. 511 बदन सिंह धाकड, आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 129 राघवेन्द्र रघुवंशी, आर. 683 मनोज कुमार, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text