Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

जनसुनवाई कार्यक्रम में 161 आवेदन प्राप्त, मौके पर 96 का निस्तारण

By News Desk Nov 20, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। नागरिकों की व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं के निराकरण हेतु हर मंगलवार को आयोजित होेने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम वरदान साबित हो रही है। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह सहित अन्य तमाम विभागो के अधिकारी स्वंय आवेदको से रू-ब-रू होकर उनके आवेदनों का शीघ्रतिशीघ्र निराकरण कर रहे है।
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार 19 नवम्बर को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में 161 आवेदकों के द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए थे जिनमें से मौके पर 96 आवेदनों का निराकरण किया गया है। कलेक्टर सिंह ने शेष लंबित आवेदनो पर समयावधि में कार्यवाही कर निराकरण की अद्यतन जानकारी जन आकांक्षा पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्ट्रेट के भू-तल स्थित जनसुनवाई कक्ष में आवेदकों के लिए विभिन्न स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, जिसमें उनके स्वास्थ्य परीक्षण, रोगोपचार दवाईयां भी प्रदान कराने की व्यवस्था क्रियान्वित की जा रही है। इसके अलावा आवेदको कोे पावती देने, आवेदन किस विभाग से संबंधित है उस विभाग के जिलाधिकारी तक आवेदको को पहुँचाने के लिए पृथक से कर्मचारियों की तैनाती की गई है। सम्पन्न हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, संयुक्त कलेक्टर मोहिनी शर्मा, शशि मिश्रा, निकिता तिवारी, एसडीएम क्षितिज शर्मा, जिला पंचायत सीईओ पंकज जैन के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहें।

जनसुनवाई में आने वाले 285 नागरिकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। कलेक्ट्रेट रौशन कुमार सिंह के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम में आवेदक प्रस्तुतकर्ता व उनके साथ आने वालों के स्वास्थ्य परीक्षण की निःशुल्क सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। कलेक्ट्रेट के भूतल स्थित जनसुनवाई कक्ष के पास ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण लघु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. योगेश तिवारी ने बताया कि पंद्रह अक्टूबर से शुरू हुए हेल्थ कैंप चेकअप में अब तक 285 नागरिकों के द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है परीक्षण में डायबिटिज पीडित 77 व रक्तचाप से 42 मरीज पाए गए है। शेष अन्य मरीजो का परीक्षण कर उन्हें भी रोगोपचार दवाईयां निःशुल्क प्रदाय की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ योगेश तिवारी के द्वारा स्वंय क्रियान्वित व्यवस्था का समय अंतराल पर जायजा लिया जा रहा है ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text