अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे
बालाघाट । बालाघाट में 17 नवंबर रविवार को अंजुमन शादी हाल में 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। जिसमें जोड़ों ने कहा- निकाह कबूल है। जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी के सामूहिक शादी आयोजन में, 25 मुस्लिम जोड़ों का निकाह इस्लामी रस्मो रिवाज के साथ कराया गया। साथ ही निकाह करने वाले जोड़ों को सोसायटी की ओर से घर-गृहस्थी का सामान भेंट किया गया। इस दौरान बारातियों के खाने का भी विशेष इंतजाम किया गया था।दरअसल, सोसायटी के सामूहिक विवाह का यह 15वां वर्ष था। जिसमें प्रमुख रूप से मुफ्ती-ए-महाराष्ट्र मुजतबा शरीफ साहब किब्ला ने एकता का संदेश देते हुए और इज्तेमाई शादी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि फिजूल खर्ची पर रोक लगाने और इस्लामी रस्मो के अनुसार, निकाह कराए जाना और तारीफे काबिल है। अंजुमन शादी हॉल में आयोजित इस इज्तेमाई शादी की बारात अंजुमन शादी हॉल से निकाली गई। जो नगर के बैहर चौकी, देवी तालाब से मेनरोड होते हुए काली पुतली चौक, अंबेडकर चौक से जय-स्तंभ चौक, बूढी अस्पताल मार्ग से बस स्टैंड, रानी अवंती बाई चौक होकर रजा चौक और जामा मस्जिद से वापस अंजुमन शादी हाल पहुंची। जहां मुस्लिम युवक युवतियों का निकाह कराया गया। सामूहिक विवाह को लेकर मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी अध्यक्ष सोहेल ऐजाज ने बताया कि मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी की जानिब से हर साल ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर इज्तेमाई शादी का आयोजन किया जाता है। जो पिछले 15 वर्षों से चल रहा है। इस साल सोसायटी की जानिब से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आज 25 मुस्लिम जोड़ों का निकाह इस्लामी रस्मो रिवाज के अनुसार कराया गया। उन्होंने बताया कि मुस्लिम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी, समय-समय पर मुस्लिम समाज के लिए अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन करती है। इससे पूर्व सोसायटी ने एजुकेशन के क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया था। जिसमें कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शील्ड, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कारों दिए गए थे। यह सभी कार्यक्रम समाज के सहयोग से आयोजित होते हैं। इसमें किसी भी प्रकार की शासकीय मदद नहीं ली जाती। इस दौरान सोसायटी उपाध्यक्ष रियाज गनी, सचिव आसिफ शेख, कोषाध्यक्ष आसिफ राईन, प्रवक्ता मो. इमरान कुरैशी, रहीम खान, सदस्य डॉ. शकील खान, आदिल पटेल, भुरू भाई, मो. यानिस मदार, मो. अमीन शेख, इकबाल कुरैशी, फिरोज खान, इकबाल सादिक और कैफी अहमद खान सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।







इनका कराया गया निकाह
सामूहिक विवाह में शमीम बेगम हमराह आरिफ शेख, सकीना शेख हमराह तौकीर खान, सामिया खान हमराह अमीर खान, रुकसाना खान हमराह ताजिम शेख, सानिया खान हमराह शमीम खान, सानिया खान हमराह रफीक खान, नर्गिस कुरैशी हमराह शाहरुख खान, सना परवीन हमराह कासिम खान, रुबिया खान हमराह शेख शाहिद, आशमा कुरैशी हमराह जावेद कुरैशी, जिन्हर खान हमराह शेख नजीम, सना परवीन हमराह सैफ अली, रेशमा शेख हमराह मो. यूसुफ खान, शाईन खान हमराह सकील बेग, अनम परवीन हमराह आदिल खान, शाहिश्ता अली हमराह सैय्यद इमरान, मुस्कान खान हमराह फैजान खान, गौसिया खान हमराह अरमान खान, सुमायला खान हमराह इरफान अली, केशर जहां हमराह अहमद खान, अन्जुम खान हमराह अफजल खान, सानिया परवीन हमराह सद्दाम कुरैशी, रुहीना परवीन हमराह शेख साबिर, आरजु खान हमराह मो. तौसीफ कुरैशी और आस्मा शाह हमराह अशफाक खान का विवाह कराया गया।