अतुल्य भारत चेतना
रईस
बहराइच। सीमावर्ती कस्बा रुपईडीहा में बाल दिवस के शुभ अवसर पर कई स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें आचार्य रमेश चंद्र गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में बाल मेला एवं हस्तकला प्रदर्शनी के साथ-साथ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल के निरीक्षक सत्येंद्र सिंह रूपईडीहा कस्बे के डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सनत कुमार शर्मा रहे। इस अवसर पर स्कूल के कक्षा 11 और 12 के बच्चों ने बहुत ही कुशलता के साथ विज्ञान के विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया। आए हुए अतिथियों को उन मॉडलों के बारे में विस्तार से बताया अतिथियों द्वारा उन मॉडलों के बारे में पूछने पर सभी सवालों के संतोष पूर्ण उत्तर छात्राओं ने दिए। विद्यालय की प्रधानाचार्य आशा बिष्ट ने बताया की विद्यालय में प्रत्येक वर्ष छात्राओं द्वारा ऐसे प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है। जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले या उत्कृष्ट मॉडल बनाने वाले छात्राओं को इनाम भी दिया जाता है। ऐसे कार्यक्रमों से छात्राओं के स्किल डेवलपमेंट होता है विद्यालय के प्रबंधक यशपाल ने बताया कि छात्रा अनम रिजवान, सबा रिजवी, शालिनी मिश्रा, मुस्कान तिवारी, आदि छात्राओं ने बहुत ही अच्छा कार्य करते हुए एक अच्छा मॉडल प्रस्तुत किया है मॉडलों में छात्राओं द्वारा बनाए गए मॉडलों में ट्रैफिक लाइट, सेव अर्थ, जल चक्र, माइक्रोस्कोप, एसएसबी कैंप,टाउन एरिया, मॉडल चंद्रयान जैसे बहुत से खूबसूरत मॉडल बनाकर प्रदर्शनी में लगाया गया था। इस कार्यक्रम में डॉक्टर सनत कुमार शर्मा, इरशाद हुसैन,सूर्यभान सिंह, संतोष शुक्ला, राजीव श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार सिंह सहित विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।
सीमांत इंटर कालेज हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
इसी क्रम में सीमांत इंटर कॉलेज रूपईडीहा में बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों द्वारा बहुत से कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह राणा रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका शुक्ला ने बताया विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसका अभिभावकों एवं अतिथियों ने खूब सराहना किया। कार्यक्रम में दीपांशी, अभय ,पीयूष ,गुरप्रीत, हरप्रीत, आयुषी,शीतल सहित सैकड़ो बच्चों ने सहभागिता की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कव्वाली प्रोग्राम एवं माता-पिता के ऊपर प्रस्तुत किए गए प्रोग्राम को लोगों द्वारा बहुत सराहना मिली।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुभाष चंद्र पांडे एवं विकास पांडे सहित कस्बे के सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति एवं छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावक उपस्थित रहे।