अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कटघोरा/कोरबा। कलचुरी पब्लिक स्कूल कटघोरा में 14 नवम्बर को बाल मेला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ममता अग्रवाल वार्ड नंबर 2 तहसील भाटा ,कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रिंसिपल मुक्ता जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवशंकर जायसवाल उपस्थित रहे। अतिथि द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर ममता अग्रवाल ने कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कलचुरी पब्लिक स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया है।

नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के टाल भी लगाए गए थे। संस्था के प्रिंसिपल मुक्ता जायसवाल ने भी कहा कि नन्हे बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजन लगाए गए हैं जिसमें चाट, गुपचुप, भेलपुरी, रसगुल्ला, चना,मसाला, गुजिया, लड्डू, डोसा, भजिया, इडली एवं अन्य टाल भी सजे रहे। हेमलता सिदार मैडम ने कहा कि इस प्रकार के टाल लगाने से बच्चों में लेनदेन व्यवहार एवं अन्य प्रकार का ज्ञान प्राप्त होता है। इस अवसर पर ममता अनंत, देवकी नायक, शीतल नायडू ,सत्यम जायसवाल एवं सुनीता, रीना जायसवाल, विकास कवर एवं रजनी केवट, इरफान अली, एवं अन्य पालक भी उपस्थित रहे।