अतुल्य भारत चेतना
रईस
रुपईडीहा/बहराइच। रुपईडीहा नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था को और अधिक कारगर बनाने के लिए नगर पंचायत चेयरमैन ने दो वाहन उपलब्ध करवाए हैं, जिसे गुरुवार को चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों के माध्यम से नगर से सूखा और गीला कचरा एकत्र करने के अभियान को मजबूती मिलेगी। बताते चलें कि नगर पंचायत रुपईडीहा अंतर्गत नगर में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर चेयरमैन लगातार प्रयास कर रहे हैं। नगर में स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। रुपईडीहा नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन को और सफ़ल बनाने के लिए नए कूड़ा वाहन का शुभारंभ किया गया। रुपईडीहा नगर में वाहनों की कमी के कारण हो रही समस्याओं को देखते हुए नगर अध्यक्ष द्वारा नए वाहन की मांग की गई थीं। जिससे नगर में एकत्रित कूड़े के ढेर को उठाकर बाहर फेंका जा सके। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अब कूड़ा उठाने व उसके निस्तारण में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के सभी वार्डों में पहले से ही ठेले रोज़ाना जाते हैं। नए कूड़ा वाहन आने से कस्बे में स्वच्छता व्यवस्था मजबूत होगी। रुपईडीहा नगर में 1 ट्रैक्टर ट्रॉली और 2 दर्जन ठेलिया पहले ही इस काम के लिए समर्पित हैं। नगर पंचायत के 15 वार्डों में घर-घर जाकर कूड़ा उठाने वाली गाडियाँ इसके समुचित प्रबंधन में अहम भूमिका निभाएंगी। साथ ही ये भी कहा कि नगर पंचायत की टीमें लगातार नगर में सूखे और गीले कचरे के बीच अंतर के बारे में लोगों को जागरूक कर रही हैं।