Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

राजोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता

By News Desk Nov 10, 2024
Spread the love

लगभग 10 लाख रूपये के गांजे के पौधे (दो क्विंटल-160 नग) जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

मक्का और अदरक के बीच लगा रखा था गांजा

अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत

धार। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्द्रजीत बाकलवार एवं एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के मार्ग दर्शन में राजोद पुलिस की टीम द्वारा आरोपी के खेत पर दबीश देकर खेत में लगी मक्का व अदरक की फसल के बीच बीच में उगाकर अवैध गांजे के कुल 160 नग हरे पौधें, कुल वजन 210 किलोग्राम एवं कीमती करीबन दस लाख रूपये के जप्त कर ली। आरोपी छगन पिता भागीरथ वसुनिया जाति भील निवासी ग्राम गोन्दिखेडा ठाकुर को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। दिनांक 09 नवंबर को मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम गोंदीखेड़ा ठाकुर हनुमंत्या भेरूजी कच्चे रोड़ के नाले के पास छगन पिता भागीरथ वसुनिया जाति भील के खेत से गांजे के पौधे बरामद किए गए अपराध पंजीबद्ध किया गया।

सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी राजोद हिरूसिंह रावत, उनि विक्रमसिंह देवड़ा, सउनि. पी.एस. डामोर, सउनि. रमेशचन्द्र भाभर, आर. 1043 मोहित सेन, आर. 1010 रोहित नागर, आर. 298 मेहन्द्रसिंह वसुनिया, 712 रितेन्द्र राजवात, 1127 हीना खराड़ी, सैनिक 157 प्रकाश बैरागी का सराहनीय योगदान रहा है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text