अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत
राजगढ़/धार। त्यौहार को देखते हुए रविवार को थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने पुलिस बल को साथ लेकर बाजारों में चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें प्रथम पाँच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर जाकर दर्शन कर गुरुजी पुरुषोत्तम भारद्वाज से आशीर्वाद लेकर चर्चा की साथ ही लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार चाबी बनाने वाले व बाजार में घूमने वाले संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर उनकी जानकारी मांगी। साथ ही महिलाओं को भी अपनी ज्वेलरी मोबाइल फोन जैसे कीमती वस्तु की सुरक्षा को लेकर जानकारी दी। थाना प्रभारी ने दुकानों के बाहर सड़क पर खड़े वाहन को अपने वाहन हटाने और रास्ते पर अतिक्रमण ना करने की सख्त हिदायत दी। पुलिस ने सभी दुकानदारों से भी अपना सामान सड़क पर ना रखने की अपील करते हुए अवैध अतिक्रमण करने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।