Breaking
Tue. Apr 29th, 2025

नेमा क्षारसूत्र संस्थान ने निमि जी महाराज एवं महर्षि वाल्मीकि जयंती पर पूजन कर दमा (श्वास) रोगियों हेतु नि:शुल्क दवा का किया वितरण

By News Desk Oct 18, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर

छिन्दवाड़ा । नेमा समाज के प्रवर्तक परम् पूज्य निमि जी महाराज, एवम महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती एव शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर “नेमा क्षारसूत्र संस्थान के तत्वधान में दमा (स्वास) रोगियों हेतु दूध/खीर के साथ ली जाने वाली दवाई का निःशुल्क वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य निमि जी महाराज एवम महर्षि वाल्मीकि जी का पूजन संस्था के सदस्यों द्वारा नेमा क्षारसूत्र संस्थान मिश्रा कालोनी छिन्दवाड़ा में किया गया है। इस अवसर नेमा क्षारसूत्र संस्थान की निदेशक डॉ रश्मि नेमा ने बताया कि नेमा समाज के प्रवर्तक निमि जी महाराज मिथिला के प्रथम राजा थे। वे मनु के पौत्र तथा इक्ष्वाकु के पुत्र थे।
नेमा क्षारसूत्र संस्था के डॉ पवन नेमा ने बताया कि उक्त औषधि शरद पूर्णिमा पर अस्थमा मरीजों के लिए अमृत के समान है। इस औषधि का वितरण संस्थान विगत 4 वर्षों से कर रहा है,जिससे अभी तक हजारों मरीजों को लाभ मिला है। बीमारी पुरानी होने पर इसका संस्थान द्वारा नि:शुल्क पंचकर्म द्वारा उपचार किया जाता है।

नेमा क्षारसूत्र संस्था के डॉ पवन नेमा, डॉ रश्मि नेमा एवं समस्त स्टाफ के द्वारा कर्यक्रम सफल संयोजन किया गया। नेमा दर्पण फॉउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रभुनारायण नेमा पूज्य निमि जी महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित सेवा कार्य की सराहना करते हुए नेमा क्षारसूत्र संस्था का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर नेमा समाज छिन्दवाड़ा के जिला संयोजक अरविंद नेमा, नेमा समाज छिन्दवाड़ा के पूर्व सचिव एव वरिष्ठ मोहन लाल नेमा, संजय गुप्ता, सुभाष नेमा, अंकित नेमा, सुनिता नेमा, अरविंद नेमा, गोविंद नेमा, प्रभुनारायण नेमा, ओम प्रकाश गुप्ता, डॉ.पवन नेमा, अनुराग नेमा, राजेन्द्र नेमा, राजेश नेमा,अजय नेमा, अनिता नेमा, प्रीति नेमा, कविता नेमा, कीर्ति नेमा सहित अनेकों श्रद्धालु गण उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text