अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कटघोरा/कोरबा। 18 अक्टूबर 2024 को लगभग 2-3 बजे दोपहर को वन परिक्षेत्र जटगा के परिसर बासिन के कक्ष क्रमांक पी 269 के छापर खोला नामक स्थान में जंगली भालू द्वारा ईश्वर पिता देवराज उम्र -38 वर्ष साकिम धनरास ग्राम पंचायत आमलीकुंडा के निवासी की जंगली भालू द्वारा मृत कर दिया गया था। मृत व्यक्ति गाय चराने हेतु जंगल में गया हुआ था, नाले के समीप जाकर गुफा में छुपे जंगली भालू द्वारा गाय और मृत व्यक्ति पर हमला कर दिया । हमला करने से उसके गले ,बाय आंख के ऊपरी,सर के हिस्से मैं एवं पैर को काट दिया गया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई है।
घटना की सूचना पाकर तत्काल वन हमला मौके पर पहुंचा और थाना पसान को सूचित किया गया एवं शव परीक्षण हेतु अस्पताल भेजा गया । डी एफ ओ प्रशांत कुमार के निर्देश पर प्राथमिक सहायता राशि 25000 रुपए परिक्षेत्र अधिकारी जटगा द्वारा मृतक की माता तुरतिया बाई को प्रदाय किया गया एवं आसपास के ग्रामों में जंगल की ओर न जाने हेतु मुनादी भी कराई गई। ग्रामीण लोग अभी भी दहशत में जी रहे है। एक ओर भालू दूसरी ओर हाथी। एक तरफ खाई दूसरी ओर गड्ढा।