अतुल्य भारत चेतना
रईस
रूपईडीहा/बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर स्थित प्रेम सेवा क्लिनिक पर उपचिकित्सा अधिकारी बहराइच,नायब तहसीलदार नानपारा तथा लेखपाल रूपईडीहा करुणेश त्रिपाठी ने पहुंचकर जांच किया। क्लीनिक के लैब टेक्नीशियन डाक्टर मोरविन मसीह ने बताया कि हमारे क्लीनिक पर दो साल पहले अल्ट्रासाउंड आया था जिसका रजिस्ट्रेशन खत्म हो गया था, उसी रजिस्ट्रेशन को रिन्यू कराने के लिए क्लीनिक की तरफ से प्रार्थना पत्र दिया गया था। उसी की जांच के लिए उपचिकित्सा अधिकारी आए थे और जांच कर के चले गए। उपचिकित्सा अधिकारी ने क्लीनिक पर सफाई का विशेष ध्यान देने की जरूरत बताया,उन्होंने कहा कि शौचालय नहीं है, उसको जल्द बनाने के लिए कहा है और दवाओं की रख रखाव को दुरुस्त करने के लिए भी बताया है।इस संबंध में जानकारी लेने के लिए जब उक्त अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो पाया।