Breaking
Tue. Apr 29th, 2025

अशासकीय शाला संघ परासिया की बैठक संपन्न

By News Desk Oct 18, 2024
Spread the love

अशासकीय शाला संघ परासिया के अध्यक्ष इमरान खान एवं सचिव अखिलेश मिश्रा निर्वाचित

अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे

छिंदवाड़ा। परासिया अशासकीय शाला संघ की बैठक परिणय लॉन उमरेड रोड में शुक्रवार, दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को आहूत की गई, जिसमें अशासकीय शाला संघ के जिला अध्यक्ष मान आन्तनु दासगुप्ता जी के गरिमामय उपस्थिति में नवीन प्रबंधकारिणी समिति का गठन किया गया। जिसमें ब्लॉक के सभी पदों पर सर्व सम्मति से निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ।
अध्यक्ष इमरान खान
उपाध्यक्ष नीरज नायक
सचिव अखिलेश मिश्रा
सह सचिव देवी सिंह
कोषाध्यक्ष स्मिथ नेल्सन
कार्यकारी सदस्य
आशा सतनकर
शुभम वर्मा
राजकुमार माहोरे
अनिल बघेल
आज की बैठक में सभी वरिष्ठ एवं मार्गदर्शक वह सहयोगी संचालकों के उपस्थिति में प्रबंधकरणीय समिति का गठन किया गया। आज की बैठक में विशेष रूप से उपस्थित वरिष्ठ संचालक श्रीमान मधु राय, अशोक कुमार साहू जी, हेमंत शर्मा, इंद्र सिंह ठाकुर ,पूर्व अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह बघेल विशेष अतिथि के रूप में आशीष सिकंदर पुरे जी आर डी सोमकुंवर एवं रमेश सतनकर जी उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text