Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

एआईए ने मनाया मद्य निषेध संकल्प दिवस

By News Desk Oct 6, 2024
Spread the love

नशा मुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प – स्वच्छता सभा का हुआ आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
कहकशा खानम


छिंदवाड़ा। हम संकल्प लेते हैं कि हम किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और दूसरों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे, इसी के साथ एक पौधा मां के नाम लगाकर छिंदवाड़ा को स्वच्छ – स्वस्थ एवं सुंदर बनायेंगे, हम प्लास्टिक का उपयोग भी नही करेंगे साथ ही पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना पूर्ण योगदान देंगे।
यह सुंदर संकल्प दिलाया सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक एवं नगर पालिक निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन ने नगर के नागपुर रोड स्थित अरिहंत इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंधन सहित विद्यार्थियों को।
शनिवार को नगर पालिक निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के कुशल मार्गदर्शन में एआईए खेल परिसर में मद्य निषेध संकल्प दिवस के साथ स्वच्छता सभा का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि समाज सेवी दीपक राज जैन रहे एवं सभा की अध्यक्षता प्राचार्य रविशंकर माथुर ने की।


इस दौरान नगर निगम टीम की स्वच्छता दूत अंकिता सोनी ने विद्यार्थियों को गीले कचर-सूखे कचरे सहित 4 विंग एवं ई कचरे की जानकारी देकर सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा की हमें स्वच्छता को अपनी आदत में लानी चाहिए जिससे हम सब मिलकर छिंदवाड़ा को अब्बल स्थान दिला सकें।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों सहित समस्त गुरुजनों एवं एआईए प्रबंधन ने मेरी भावना का पाठ कर विश्व शांति की मंगल भावना व्यक्त की साथ ही प्राचार्य श्री माथुर सहित विद्यार्थियों ने नशा मुक्त हो भारत अपना एवं स्वच्छ भारत अभियान पर अपने सुंदर विचार रख सभी से स्वच्छता अपनाने एवं सभी प्रकार के नशा से दूर रहने की अपील की।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text