अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे
छिंदवाड़ा। जनसेवा हिताय संगठन की प्रमुख हर्षा बनोदे के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर सतीश नागजी कथा वाचक राकेश आनंद महाराज कवित्री शेफाली शर्मा जनसेवा हिताय संगठन की वरिष्ठ सलाहकार सुनीता शर्मा जी संकल्प वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रकांत विश्वकर्मा जी उपस्थित हुए गणेश साज सज्जा सम्मान समारोह में प्रथम पुरस्कार द्वितीय तृतीय स्थान प्रदान करने वाले का सम्मान किया गया।






उसके बाद लकी ड्रा में 11 लोगों का सम्मान किया गया जिसमें कुछ समाजसेवी संस्थाएं जैसे स्वाभिमान कल्याण समिति अभ्युदय लोक सेवा केंद्र अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स, त्रि शक्ति मंच उन्नति फाउंडेशन एड वूमेन फाउंडेशन, ज्ञान गंगा टी वर्ल्ड मल्टी स्कूल मां उत्थान कला केंद्र नारी उत्थान आदि समितियां का मोमेंटो एवं सम्मान पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें जनसेवाहित आए संगठन टीम के पदस्थ कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हुए ।