अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना/शामली । अवैध क्लीनिक के संचालन के मामले में एसीएमओ ने झोलाछाप समेत तीन आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसीएमओ/नोडल अधिकारी डा. विनोद कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 सितंबर को मोहल्ला बेगमपुरा गौशाला के निकट अल शिफा क्लीनिक पर छापेमारी की थी। क्लीनिक में तीन नवजात शिशुओं का उपचार किया जा रहा था। जहां बीयूएमएस डा. अफजल खान और बीएएमएस डा. शिखा के नाम पर लाइसेंस लिया गया था। जबकि डा. अफजल खान केवल यूनानी पद्धति और डॉक्टर शिखा केवल आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार कर सकते थे। दोनों ही क्लीनिक पर मौजूद नहीं थे। केवल क्लीनिक संचालक आरिफ नवजात शिशुओं का उपचार कर रहा था और वह केवल बीए पास पाया गया। उस समय क्लीनिक पर सील लगा दी गई थी। मामले में उपरोक्त तीनों आरोपियों को नामजद कराया गया है।