Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

त्योहारी सीजन में व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मांगी सुरक्षा

By News Desk Oct 4, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के सुभाष चौक शिव मूर्ति स्थित प्रांतीय मुख्यालय पर उपस्थित व्यापारियों ने आगामी त्योहारी सीजन में कारोबार बढ़ने व बाजारों में भीड़ बढ़ने को देखते हुए वर्तमान माहौल में पुलिस प्रशासन से गश्तबढ़ाकर सुरक्षा की मांग की । बैठक में उपस्थित संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष एवं कनफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि 2 दिन पहले सरेआम हुई बैंक लूट की घटना से व्यापारियों में सुरक्षा के प्रति चिंता महसूस की जा रही है । प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में बदमाशों पर सख्त कार्रवाई के कारण प्रदेश का व्यापारी अपने को सुरक्षित महसूस कर निडर होकर व्यापार करता आ रहा है मगर कुछ दिनों से हो रही चोरी व लूट की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत का माहौल है । आने वाले दिनों में बाजारों में त्योहारों के कारण ग्राहकों की भीड़ बढ़ेगी और व्यापारियों का लेनदेन भी बढ़ेगा ऐसे में व्यापारी का सुरक्षित होना अति आवश्यक है ,इसके लिए हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि जिला व प्रदेश में व्यापारियों के इस त्योहारी सीजन में पुलिस गश्त बढ़ाकर सुरक्षा प्रदान की जाए । पुलिस द्वारा बदमाशों व लुटेरो को सख्त चेतावनी दी जाए ताकि कहीं भी अपराधी तत्व कोई अप्रिय घटना करने का दुस्साहस न कर सके प्रदेश सरकार की मनसा के अनुरूप प्रदेश का व्यापारी सुरक्षित और निडर होकर व्यापार करें ऐसा माहौल होना चाहिए । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बैंकों में भी पुलिस टीम को गश्त जारी रहनी चाहिए ताकि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में पुलिस की दहशत बनी रहे बैठक में मुख्यतः नगर अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल नगर उपाध्यक्ष पवन गोयल, नरेश चंद, राजीव गर्ग, वंश जैन, गौरव गर्ग ऋषभ जैन,शिवांग गर्ग आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text