Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

न्यायाधीशों ने झाडू लगाकर स्वच्छता के आयामो को स्थापित किया

By News Desk Oct 4, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी

विदिशा। स्वच्छता पखवाडा के तहत विदिशा जिले में न्यायाधीशगणों ने भी सहभागिता निभाकर स्वच्छता के आयामो को स्थापित किया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जाकिर हुसैन के मार्गदर्शन में अन्य सभी न्यायाधीशो ने जिला न्यायालय परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए स्वंय अपने हाथो में झाडू लेकर कोने-कोने से गंदगी को साफ कर सभी को अपना परिसर व शरीर को स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी है।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जाकिर हुसैन के मार्गदर्शन में जिला एवं तहसील न्यायालय परिसरो में स्वच्छता पखवाडा के तहत विविध गतिविधियों का क्रियान्वयन कर परिसर को स्वच्छ बनाने के कार्यो में सहभागिता निभाई गई है वहीं अन्य के लिए प्रेरणा के प्रतीक स्वरूप प्रतिपादित हुए है। गौरतलब हो कि पूरे देश में स्वच्छता पखवाडा के तहत साफ सफाई के कार्यो को हर स्तर पर मूर्तरूप दिया गया है। गौरतलब हो कि स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने के लिए स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया गया। प्रस्तावना के रूप में स्वच्छ भारत मिशन और शहरी पेयजल और स्वच्छता एवं आवास सहित अन्य मुद्रालयों के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाडे का संचालन किया गया। जिसके तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता एक अभ्यास के रूप में पलवित हो। स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्धेश्य कचरे का संग्रह और निपटान, स्वच्छ शौचालय सुनिश्चित करना ताकि घरो व कार्यालय परिसरो में कोई ब्लैक स्पाॅट ना रहें।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जाकिर हुसैन के नेतृत्व में न्यायालयीन क्षेत्रो के सार्वजनिक परिसर जहां बड़ी संख्या में नागरिकों को आना जाना होता है। उन क्षेत्रो पर साफ सफाई के आयामो को विशेष रूप से क्रियान्वित किया गया है ताकि परिसर की स्वच्छता के साथ-साथ मानव को स्वच्छता की सीख मिलें और स्वंय स्वच्छ रहें और दूसरो को अभिप्रेरित करें। वहीं अपने घरों तथा कार्यालय परिसरों, सडको सहित अन्य स्थलों पर किसी भी प्रकार की गंदगी ना करें। नियत स्थलों पर ही कचरे को रखें ताकि समय पर उठाव व निपटान संबंधी कार्य करने वाले को भी परोक्ष रूप से मदद मिल सकें।
स्वच्छता पखवाडा के अंतिम दिन दो अक्टूबर को भी जिला न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जाकिर हुसैन, विशेष न्यायाधीश श्री जीसी शर्मा, प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार राठी, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री राजेश शर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मोना शुक्ला, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शिवांगी श्रीवास्तव, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथा श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायाधीशगण तथा न्यायालयीन कर्मचारियों ने सम्पूर्ण स्वच्छता के आयामो की प्राप्ति के लिए साफ सफाई कार्यो में सहभागिता निभाई। परिसर को स्वच्छ रखने के लिए किए जाने वाले प्रबंधो पर बल दिया। स्वच्छता पखवाडा के अंतिम दिन अर्थात दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धांजलि अर्पित कर पखवाडा का समापन हुआ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text