अतुल्य भारत चेतना
सागर कुमार पोरवाल
भरथना/इटावा। ऊँ श्री पागल बाबा गंगा सागर धाम पर आयोजित होने वाले नौ दिवसीय श्रीनवदुर्गा पूजा महोत्सव 108 मंगल कलश देर शाम पूजा महोत्सव पर पहुंची जहां पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर माँ भवन के कपाट खोल भक्तों को जगत जननी के दर्शन कराये गये।
कस्बा के मुहल्ला मोतीगंज स्थित पुराने पागल बाबा मंदिर से माँ जगत जननी व पागल बाबा की पालकी भ्रमण के साथ 108 मंगल कलशों को महिलाएं अपने सिर पर धारण किये हुये थी। यात्रा के दौरान आगे चल रहे बेंड बाजों में माँ के भजनों के गीत बज रहे थे। जिन पर माताएं बहनें थिरक रही थी। यात्रा पुराना पागल बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर मोतीगंज, राजागंज, कुँअरा, मोढ़ी होती हुयी। ऊँ श्री पागल बाबा गंगा सागर धाम पर विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ समापन हुयी। जहां पर मंदिर के मुख्य न्यासी श्याम सुंदर चौरसिया ने माँ की प्रथम पूजा अर्चना की। संगीतमय धुन पर प्रतिदिन माँ की भव्य आरती का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर अरविंद चौरसिया, रूपे गुप्ता, सुमन पोरवाल, आशू चौरसिया, अन्नू चौरसिया, गोविंद चौरसिया, शरद चौरसिया, रामू चौरसिया, पप्पू चौरसिया, आशुतोष चौरसिया, विश्राम सिंह, निशांत पोरवाल, आशीष शाक्य, जय प्रकाश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह संभाले हुये थे।