अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
शामली। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता की एक और कड़ी जोड़ते हुए नगर पालिका परिषद शामली हाइड्रोलिक ई-रिक्शा की मदद से शहर के मुख्य बाजारों की नालियों से कूड़ा-कचरा साफ करेगी। चेयरमैन अरविंद संगल ने हाइड्रोलिक ई-रिक्शा का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद शामली की सर्वोच्च प्राथमिकता शहर को प्रदूषण मुक्त बनाना तथा स्वच्छ वातावरण प्रदान करना है और इसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं तथा अनेक माध्यमों से शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। शहर के बाजारों की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा नालियों से गंदगी हटाने के लिए कर्मचारी हाइड्रोलिक ई-रिक्शा की मदद से सफाई करेंगे। जल्द ही हाइड्रोलिक ई-रिक्शा से नालियों की सफाई करके नगर के मुख्य बाजारों से निकाला गया गीला कूड़ा इसमें डाला जाएगा। इस ई-रिक्शा में एक विशेष प्रकार की जाली लगाई गई है तथा साथ ही 250 लीटर की पानी की टंकी भी बनाई गई है। इस जाली पर नाले से निकाला गया गीला कूड़ा तथा गाद डाली जाएगी, यह जाली कूड़ा तथा पानी को अलग-अलग कर देगी। इस तरह हाइड्रोलिक ई-रिक्शा में लगे आउटलेट पाइप के माध्यम से गंदे पानी की निकासी की जाएगी और ई-रिक्शा में लगे हाइड्रोलिक जैक के माध्यम से सूखा कचरा बाहर निकाला जाएगा। उसके बाद कचरे को प्लांट में भेजा जाएगा। ई-रिक्शा में लगे उपकरणों द्वारा पानी और कचरे को अलग-अलग किया जाएगा और यह सारा काम इस हाइड्रोलिक ई-रिक्शा के माध्यम से ही संभव होगा।
इस अवसर पर सभासद आशीष गुप्ता, सभासद रोबिन गर्ग, सभासद तोहिद रहमानी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश सैनी, लक्ष्मण सिंह, मनीष भटनागर, वैभव गोयल, वसीम अहमद, सुनील बंसल, अमित पंवार, आशु नामदेव आदि मौजूद रहे।