अतुल्य भारत चेतना
डॉ. मीरा पराड़कर
छिंदवाड़ा। जिले में स्वच्छता अभियान और बहुत गौरवान्वित पल जब जिले के ब्रांड एम्बेसडर और जिले के सांसद महोदय आदरणीय विवेक बंटी साहू जी जिले के प्रथम नागरिक महापौर विक्रम आहके जी जिलाध्यक्ष कलेक्टर महोदय शीलेंद्र सिंग जी नगर निगम आयुक्त राय सर बीजेपी के नेता प्रति पक्ष आदरणीय विजय पांडे भैया महिला मौर्या और पार्षद गरिमा दामोदर जी सभी ने मिलकर ये सम्मान स्वच्छता चैंपियन के प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

दिया सभी को शुक्रिया अलका नीरज शुकला डाक्टर मीरा पराड़कर हाई स्कूल प्रिंसिपल मनीषा मिश्रा जी बालाजी पब्लिक स्कूल डारेक्टर चैयरमेन पर्सन जी अनुराधा नायडू स्वच्छता अभियान का पखवाड़ा के तहत 2अक्टूबर को सम्मानित किया। साथ ही स्वछता की शपथ भी दिलाई गई इसके लिए नगर निगम आयुक्त महोदय पूरी नगर निगम टीम को बहुत बहुत धन्यवाद साधूवाद गया सुंदर साफ स्वच्छ रहेगा छिंदवाड़ा बनेगा नंबर एक। आप सभी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे।