Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

गांधी जयंती पर सीआरपीएफ जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान

By News Desk Oct 3, 2024
Spread the love

पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर

मथुरा। कान्हा की नगरी में श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा में तैनात रहने वाले 16वीं वाहिनी सीआरपीएफ के जवानों द्वारा रांची बांगर स्थित वाहिनी मुख्यालय में 16वीं वाहिनी सीआरपीएफ के कमाण्डेंट नितिन कुमार के नेतृत्व में 2 अक्टूबर के दिन स्वच्छता दिवस के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोवर्धन विधानसभा के भाजपा विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वाहिनी परिसर में पौधारोपण कर किया गया, जिसके पश्चात रांची बांगर स्थित सार्वजनिक स्थल नरसीपुरम एवं नये क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के आसपास के क्षेत्र में मुख्य अतिथि एवं वाहिनी कमांडेंट सहित वाहिनी के अधिकारियों एवं जवानों ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर श्रमदान कर साफ-सफाई की एवं साथ ही उपस्थित स्थानीय नागरिकों को साफ-सफाई व स्वच्छता का महत्व समझाते हुए प्रेरित भी किया।

स्वच्छता दिवस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के सफाई मित्र कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई अभियान में लगातार दिए जा रहे योगदान एवं अन्य कार्मिकों के द्वारा दिए गए सर्वोच्च कार्यों के लिए उन्हें प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। वाहिनी कमांडेंट नितिन कुमार के द्वारा गोवर्धन विधानसभा के भाजपा विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह को स्वच्छता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर अपना बहुमूल्य समय निकालकर आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सम्मान स्वरूप पटुका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में इस मौके पर भाजपा विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह, 16वीं वाहिनी के कमांडेंट नितिन कुमार, दीपक कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी ), राजेश कुमार राय (उप कमांडेंट ), लोकेश चौधरी (सहायक कमांडेंट), राकेश कुमार (सहायक कमांडेंट) सहित अन्य अधिकारीगण व बल के सदस्य बड़ी संख्या में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text