Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

मोटर चोर गिरोह का पर्दाफाश, पानी की 5 मोटर सहित 4 लाख 18 हजार का मशरूका बरामद

By News Desk Sep 29, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत

धार। थाना राजोद पुलिस द्वारा चोरी गई कुल 05 पानी की मोटरे व पीक अप वाहन सहित जप्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार- थाना राजोद पर दिनांक 24.09.2024 को फरियादी मकनसिंह पिता रतनसिंह खराड़ी उम्र 45 वर्ष, एवं अन्य चार किसान सभी निवासी ग्राम सातसुई लाबरिया ने थाने आकर रिपोर्ट की ग्राम सातसुई में माही डेम के पानी में किसानों द्वारा खेतों में पानी देने के लिए एक साथ पाँच पानी की मोटरे रखी थी, जो अनंत चौदस की रात्री में पाँचों मोटरे कीमती करीबन एक लाख अट्ठारह हजार रूपये की कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की सूचना दी गई थी, सूचना पर थाना राजोद में अपराध क्रमांक 205/2024 धारा 303 (2) भारतीय न्यास संहिता, 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
वर्तमान में किसानों द्वारा रबी की फसल बोने की तैयारी चल रही है, और एक साथ मोटरे चोरी होने से पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियो को शिघ्र गिरफ्तार कर मोटरे जप्त करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के मार्ग दर्शन में थाना राजोद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना पर अपराध विवेचना के दौरान आरोपी अर्जुन पिता सोहन मावी जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सातसुई को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी बादर उर्फ बहादुर मुनिया जाति भील निवासी ग्राम भाण्डनकुआ चौकी उमरकोट जिला झाबुआ के साथ मिलकर रात्री के समय माही डेम के पानी में रखी हुई पाँच मोटरे चोरी करना और अपने साथी अमृतलाल पिता रामा मेडा जाति भील उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम गुलरीपाडा थाना राजोद की पीक अप वाहन में भरकर ले जाना और अपने साथी बादर भील के खेत के पास ग्राम झिरी उमरकोट के जंगल में पानी की मोटरे छिपाकर रखना स्वीकार करने पर आरोपी अर्जुन के कब्जे से ग्राम झिरी के जंगल से छिपाकर रखी हुईं पानी की कुल 05 मोटरे कीमती करीबन 118000/ रूपये सहित घटना में प्रयुक्त पीक अप वाहन कीमती करीबन तीन लाख रूपये कुल मश्रुका 418000/ रूपये का जप्त कर गिरफ्तारशुदा दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। प्रकरण में शेष आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी
है।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी राजोद निरीक्षक हिरुसिंह रावत, सउनि. पी. एस. डामोर . प्र.आर.644 मंगलसिंह मेडा, आर. 380 भंवरसिंह निनामा, आर. 1017 कैलाश बारिया, आर.44 राकेश वसुनिया, आर.82 वेलसिंह मेडा, आर. 298 मेहन्द्रसिंह बसुनिया, सैनिक 1201 राजेश बगडावत और सैनिक 157 प्रकाश बैरागी सायबर सेल के आर.901 शुभम शर्मा, आर. 223 प्रशांतसिंह चौहान, का विशेष योगदान रहा है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text