Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

विरोध प्रदर्शन

By News Desk Sep 29, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
तरुन कुमार
बरेली। शुक्रवार दिनांक 27 सितम्बर 2024 को ई पी एस 95, राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल और मुरादाबाद मंडल के विभिन्न विभाग परिवहन निगम, यू पी ऐग्रो,रबर फैक्ट्री,गन्ना मिल, अपट्रान ,बीज निगम और प्राइवेट सेक्टर के 60 से 80 प्लस वर्षीय वृद्ध ई पी एस 95 अल्प पेंशन भोगियों ने अपनी 08 वर्षों से अधिक समय से लंबित चार सूत्रीय मांगें (1) रुपये 7500 प्लस डी ए (2) पति- पत्नी को आजीवन निशुल्क चिकित्सा सुविधा (3) बिना भेदभाव सभी ई पी एस पेंशन भोगियों को माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय दिनांक 04-11-2022 के अनुसार अन्तिम वेतन पर पेंशन और (4) ई पी एस पेंशन स्कीम से बंचित सदस्यों को रुपये 5000 मासिक भुगतान को जायज मानने और तदनुसार कार्यवाही के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र
मोदी जी द्वारा लगातार दिये जाते रहे कोरे आश्वासनों से क्षुब्ध होकर अपने केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी राष्ट्र ब्यापी कार्यक्रम के क्रम में क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय बरेली पर माननीय मंडल अध्यक्ष श्री ए के अरोरा जी की अध्यक्षता में पूर्वाह्न ११बजे से अपराह्न 03 बजे तक धरना व प्रदर्शन कार्यक्रम कर विरोध प्रदर्शन किया।संचालन श्री राम प्रकाश शर्मा जी ने किया। जन सभा को श्री आर एस गुप्ता, श्री चिरंजीव गौड़, श्री अशोक कुमार मिश्रा, नरेंद्र प्रकाश सक्सेना, श्री संत प्रकाश शर्मा, श्री जय प्रकाश मेहरोत्रा, श्रीमती बिमला शुक्ला, श्री उमेश चंद्र जौहरी, श्री सुरेंद्र कुमार शर्मा, श्री वेद पाल, श्री दीना नाथ, श्री पुनीत कुमार गोयल, श्री रियासत हुसैन, आदर्श सक्सेना, श्री आर सी त्रिवेदी,श्रीमती सर्वेश, श्री ओ पी शर्मा, श्री गंगा प्रसाद लोधी, श्री ईश्वर दयाल यादव ,श्री हरिद्वारी सिंह, श्री रमाकांत, श्री प्रमोद जौहरी श्री सुनील कंचन, श्री सुरेंद्र कुमार शर्मा आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया।क्रांति कारी किसान मंच के अध्यक्ष श्री हिमांशु सिंह और क्रान्तिकारी लोक अधिकार संगठन के सचिव श्री फैसल जी ने राष्ट्रीय संघर्ष समिति के पूर्ण समर्थन की घोषणा की। अन्त में माननीय श्री मनसुख मांडविया जी अध्यक्ष केंद्रीय न्यासी बोर्ड (ई पी एफ ओ) तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री, भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन, माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीया वित्त मंत्री महोदया और माननीय रमेश कृष्ण मूर्ति जी प्रभारी सी पी एफ सी तथा अतिरिक्त सचिव श्रम मंत्रालय, भारत सरकार,नई दिल्ली की सम्बंधित प्रतिलिपियों सहित सादर प्रेषण हेतु माननीय क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त, बरेली को हस्तगत कराया गया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text