
डिफेंस के लिए कराटे आज के युग में बेहद अनिवार्य: मोहम्मद इस्माइल
अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे
छिंदवाड़ा। टी वर्ल्ड विद्यालय में कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कराटे प्रशिक्षक निकेश नन्हरिया द्वारा बच्चों की कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पलक यादव सर एवं सीनियर विद्यार्थी नैना भारती के सहयोग से संपन्न हुआ। इस दौरान 10 बच्चों को येलो बेल्ट प्रदान कर चयनित किया गया ।

येलो बेल्ट लेने वाले बच्चे इस्मा ईमान, अफान खान, फिजा, जैनब, कासिम मोहम्मद वारिस, शमीम, जाबिया शाह, सीरिया एवं ताबान मिर्जा शामिल रहे । संस्था प्रमुख आयशा लोधी एवं प्रिंसिपल सर मोहम्मद इस्माइल द्वारा सभी छात्र एवं छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना की और और बताया कि डिफेंस के लिए कराटे आज के युग में अनिवार्य है।