Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष बने योगेश पटेल

By News Desk Sep 23, 2024
Spread the love

ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी फाउंडेशन की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन

अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे

छिंदवाड़ा। ट्राफिक यातायात जागरूकता को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर संपूर्ण राष्ट्र एवम मध्यप्रदेश में नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने वाली जिले की अग्रणी संस्था ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी फाउंडेशन (टी आर एस एफ) की वार्षिक बैठक का आयोजन इंडियन काफी हाउस में संपन्न हुई। बैठक में वार्षिक प्रतिवेदन संस्था के फाउंडर डायरेक्टर कल्पेश पटेल द्वारा प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात फाउंडेशन की निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हुई निर्वाचन अधिकारी रोहित रूसिया ने विधिवत चुनाव संपन्न कराएं जिसमें जिला अध्यक्ष पद पर योगेश पटेल को सभी ने निर्विरोध चुना ,इसी तरह कार्यकारी अध्यक्ष संदीप अग्निहोत्री को निर्विरोध चुना गया, सचिव पद के लिए डा. चंद्रकांत विश्वकर्मा एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए उमाशंकर साहू, उपाध्यक्ष रोहित सूर्यवंशी, सहसचिव पद पर आनंद बाजपेई को सर्वसम्मति से चुना गया इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवम प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।
चुनाव बैठक में सर्वश्री अधिवक्ता अजय पालीवाल, दीपक बाजपेई, नंदू निर्मलकर, डा.देवीसिंह चौरे, रोहित रूसिया, गजेंद्र (पप्पू) माहोरे, सौरभ साहू, रोहित सूर्यवंशी, अनुज चौकसे, उमाशंकर साहू, आनंद बाजपेई, अमोल डबली, अभिषेक चंदेल, प्रकाश पोफली, आदि लोग उपस्थित रहे एवम सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारी को शुभकामनाएं बधाई दी एवम निर्वाचित पदाधिकारियों का जल्द ही सपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text